लखनऊ की SSP कलानिधि नैथानी ने कहा- प्रियंका गांधी से बदसलूकी और उनका गला दबाने की खबर अफवाह

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के घर सांत्वना देने जा रही थीं तो स्थानीय पुलिस ने उनके काफिले को रोका और जब वह कार से उतरकर पैदल जाने लगीं, तो उनका गला दबाकर गिरा दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के घर सांत्वना देने जा रही थीं तो स्थानीय पुलिस ने उनके काफिले को रोका और जब वह कार से उतरकर पैदल जाने लगीं, तो उनका गला दबाकर गिरा दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की.

प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद लखनऊ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि आज सुबह एरिया की इंचार्ज डॉ अर्चना सिंह ने एएसपी को एक रिपोर्ट दी है, जिसमें प्रियंका गांधी की कार निर्धारित रूट के बजाय दूसरे रास्‍ते से जाने की बात कही है. इस बारे में फ्लीट प्रभारी को सूचना नहीं दी गई थी. डॉ अर्चना ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जिस तरह पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी से बदसलूकी और उनका गला दबाने की खबरें चल रही हैं, वो सब झूठ हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: पूर्व IPS अधिकारी एसआर दारापुरी के घर स्कूटी से पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस पर लगाया गला दबाने का आरोप

प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं. वह गिरफ्तार किए गए पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के परिजनों से मिलने इंदिरानगर स्थित उनके घर रवाना हुईं. उनके काफिले को पोलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया. वह गाड़ी से उतरकर पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़ीं. उस दौरान भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तब वह एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के घर पहुंची.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ हिंसा मामले में पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी और महिला एक्टिविस्ट सदफ जफर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य प्रदर्शनकारियों की तरफ एसआर दारापुरी और सदफ जफर जेल में बंद हैं. उल्लेखनीय हो कि पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. इस कानून का विरोध कहीं सबसे ज्यादा देखा रहा रहा है तो वह उत्तर प्रदेश है. प्रदेश में अब तक इस विरोध प्रदर्शन में करीब 17 लोगों की जाने जा चुकी हैं.

Share Now

\