उत्तर प्रदेश: लखनऊ में BJP नेता की चाकू गोदकर हत्या, समर्थक भड़के

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी....आधी रात के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party) के एक नेता की अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी(Pratyush Mani Tripathi) (34) पर सोमवार को बादशाहनगर(Badshahnagar) में हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक, उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(King George's Medical University) (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर(Trama Center) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आधी रात के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया, पुलिस के विरोध में नारेबाजी की और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कलानिधि नैथानी की तुरंत बर्खास्तगी की मांग की.

यह भी पढ़ें:  बिहार: RLSP नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

उग्र भीड़ ने आरोप लगाया कि त्रिपाठी ने जिला पुलिस प्रमुख को बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन उनके आग्रह पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Share Now

\