लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज से सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, बांदा से लड़ेंगे चुनाव
श्यामाचरण गुप्ता 2004 से 2009 के बीच बांदा लोकसभा सीट से सासंद रह चुके हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की घोषणा होने के बाद से नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश की प्रयागराज (Prayagraj) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और बीड़ी कारोबारी श्यामाचरण गुप्ता (Shyama Charan Gupta) ने पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है. समाजवादी पार्टी में एंट्री के साथ ही उन्हें बांदा (Banda) लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने की तैयारी में थी.
ऐसे में श्यामाचरण गुप्ता ने इस बात को पहले ही भांप लिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. श्यामाचरण गुप्ता 2004 से 2009 के बीच बांदा लोकसभा सीट से सासंद रह चुके हैं. 2004 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांदा से चुनाव जीते थे. इसके बाद 2009 में वह फूलपुर लोकसभा सीट से भी एसपी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: केंद्र की सत्ता से BJP को बेदखल करने के लिए SP-BSP-RLD साथ में करेंगी ताबड़तोड़ रैलियां
गौरतलब है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भी सातों चरण में मतदान होंगे जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.