लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: पीएम मोदी बोले, जनता ने फकीर की झोली भर दी, लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी ने कहा, जबसे देश आजाद हुआ है, तब से लेकर अब तक कई चुनाव हुए हैं. लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वह भी 40-42 डिग्री तापमान में.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंच पर कार्यकर्ताओं को विजय भाषण दे रहे हैं. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम (PM Modi) ने कहा, मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आज मेघराजा भी हमारे साथ विजय उत्सव में शरीक हैं. इससे पहले अपने भाषण के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने बंगाल (West Bengal) में मारे गए बीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कार्यकर्ताओं ने जान देकर पार्टी को मजबूत किया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, जबसे देश आजाद हुआ है, तब से लेकर अब तक कई चुनाव हुए हैं. लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वह भी 40-42 डिग्री तापमान में.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि आज स्वयं मेघराज भी इस विजय दिवस उत्सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच है. जब से देश आजाद हुआ है तब से कई सारे चुनाव हुए हैं लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग हुई है.
वही कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अगर वो मेहनत करते तो कई राज्यों में उनका खाता खुल जाता. इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई दी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: सलमान खान ने पीएम मोदी को दी बधाई, किया ये स्पेशल ट्वीट
इसके साथ ही संबोधन में अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर वंशवाद को लेकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा-बसपा (SP-BSP) गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. अमित शाह ने कहा कि जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं है.