दिल्ली में AAP-कांग्रेस में गठबंधन की उम्मीदों का हुआ THE END, राहुल गांधी ने केजरीवाल को कहा NO

अरविंद केजरीवाल ने हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने AAP के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी

अरविंद केजरीवाल/ राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट- Facebook- PTI )

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सस्पेंस पूरी तरह समाप्त हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि सोमवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में आप से गठबंधन करने से मना कर दिया है. वहीं अब दिल्ली में बीजेपी-कांग्रेस-आप के बीच त्रिकोणीय मुकबला होगा. ऐसे में आप पार्टी को पकड़ और जीत के लिए संघर्ष करना होगा.

अरविंद केजरीवाल ने हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने AAP के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं. दरअसल केजरीवाल काफी समय से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, बालाकोट में हवाई हमला मैंने नहीं देश के जवानों ने किया

सूत्रों की माने तो बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के बाद आप 2020 चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी. साथ ही, पार्टी को राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि केजरीवाल द्वारा केवल 2-3 सीटों की पेशकश की जा रही है. कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव खाता भी नहीं खोल पाई थी.

Share Now

\