बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी के बरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी (Lal Krishna Advani) के घर मिलने के लिए पहुंचे हुए है

अमित शाह, पीएम मोदी , लालकृष्ण आडवाणी (Photo Credits ANI)

Lok sabha Results 2019: भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के घर शुक्रवार को मिलने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने पार्टी की  जीत को लेकर लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लिया.  लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने उनके घर पहुंचे हुए है.

पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें पीएम मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी और अमित शाह बैठे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ''मैं आज आडवाणी जी से मिला. आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही आज बीजेपी की जीत संभव हो पाई है, क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा दी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने के ट्वीट किया. जिस ट्विट में उन्होंने लिखा है कि ''मुरली मनोहर जोशी एक स्कॉकलर नेता हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया. मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं के वह मार्गदर्शक रहे हैं.

बता दें कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड मतों से जीत हासिल करते हुए जीत का परचम लहराया है. पूरे देश में चली मोदी लहर में बीजेपी ने अब तक लोकसभा की 542 लोकसभा सीटों में 301 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. बाकी दो सीटों पर अभी आगे चल रही है.वहीं, एनडीए ने 352 सीटों पर कब्जा किया है. इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत का 272 का आंकड़ा पार कर 282 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Share Now

\