लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में इस बार फिर से कमल खिल सकता है. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा चुनाव सीटें हैं. शुरूआती रुझानों में यहां बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. राज्य की 4 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी जंग है. पिछले चुनाव में क्लीन स्वीप का शिकार हुई कांग्रेस को इस बार भी यहां खाली हाथ रहना पड़ सकता है.
बता दे कि एग्जिट पोल के मुताबिक भी हिमाचल प्रदेश की चार में से तीन सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही थी. वहीं, कांग्रेस को केवल एक सीट मिलती दिखाई गई थी. हिमाचल प्रदेश की चार सीटें हैं- हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से अनुराग ठाकुर और कांग्रेस से रामलाल ठाकुर मैदान पर है.
यहां देखें live रुझान
एग्जिट पोल के आंकड़े.
टाइम्स नाउ-
बीजेपी:03
कांग्रेस:01
अन्य:00
ABP:
बीजेपी:04
कांग्रेस:00
अन्य:
News 18-
बीजेपी:04
कांग्रेस:00
अन्य:00
साल 2014 में बीजेपी ने सूबे में क्लीन स्वीप किया था. राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. हालांकि साल 2019 में कांग्रेस की कड़ी मेहनत के बाद आकंड़ों में कुछ बदलाव होता दिख रहा है. बता दें कि यह शुरूआती रुझान है. हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. नतीजों के लिए सभी को वोटों की गिनती खत्म होने का इंतजार करना होगा.