लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttra Pradesh) में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद,मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोट डाले जा रहे हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी (Dr. Brahm Deo Ram Tiwari) ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 10 सीटों पर 1.78 करोड़ मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 14 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. आइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा घेरा होगा.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर आज वोटिंग, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई थीं.
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं. रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां व पूर्व सांसद जया प्रदा के बीच मुकाबला है. पीलीभीत में सांसद वरुण गांधी एवं बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवारअपनी किस्मत आजमा रहे हैं. फीरोजाबाद सीट पर चाचा शिवपाल सिंह यादव व भतीजे अक्षय यादव के बीच सियासी मुकाबला है.