मिशन 2019: प्रियंका गांधी के बाद राहुल की टीम में शामिल होंगे वरुण गांधी?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Photo: PTI)

प्रियंका गांधी वाड्रा की यूपी की सियासत में एंट्री के बाद अब उनके चचेरे भाई वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज है कि वरुण भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ख़बरों के अनुसार वरुण गांधी बीजेपी नेतृत्व से खुश नहीं हैं वहीं प्रियंका से उनके रिश्तो में सुधार आया हैं. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को यूपी में अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं और इसी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वरुण को पार्टी में ला सकती हैं.

बहरहाल, कुछ दिनों पहले वरुण गांधी ने खुद साफ़ किया था कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने मेरा और मेरी मां का सम्मान किया हैं. वरुण की मां मनेका गांधी मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं.

यह भी पढ़े: क्या बिहार में भी कांग्रेस के बिना बनेगा महागठबंधन? 

बता दें कि राहुल गांधी और वरुण गांधी के बीच रिश्ते खास नहीं रहे हैं. सोनिया-मनेका के के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं. मगर, वरुण ने रिश्ते सुधरने की कोशिश जरुर की है. वे 2011 में अपनी शादी का कार्ड खुद लेकर 10 नपथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी को व्यक्तिगत अपनी शादी का न्यौता दिया था. हालांकि वरुण की शादी में सोनिया, राहुल या प्रियंका कोई भी नहीं पहुंचा था.