लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने की इस्तीफा देने की पेशकश

केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh) ने रविवार को मंत्रिमंडल और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की...

चौधरी बीरेंद्र सिंह (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh) ने रविवार को मंत्रिमंडल और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की. बिरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा उनके पुत्र ब्रिजेंद्र सिंह को हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद की है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने सोचा कि यह उचित होगा कि जब मेरे पुत्र को उम्मीदवार बनाया गया है तो मैं राज्यसभा और मंत्रालय दोनों से इस्तीफा दे दूं. इसलिए मैंने (बीजेपी अध्यक्ष) अमित शाहजी (Amit Shah) को पत्र लिखा है. मैं यह (फैसला) पार्टी पर छोड़ता हूं..मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं."

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, केंद्रीय मंत्री के बेटे IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को हिसार से दिया टिकट

बता दें कि बीजेपी की रविवार को जारी हुई 6 उम्‍मीदवारों की सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह और रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं मध्‍य प्रदेश के खजुराहो से बिष्‍णु दत्‍त शर्मा, रतलाम से जीएस दमोर, धार से दत्‍तर सिंह दरबार को टिकट दिया गया है. इनके अलावा राजस्‍थान के दौसा से जसकौर मीणा को चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है.

Share Now

\