Video: सनी देओल के रोड शो में लगे उनकी फिल्मों के नारे, फैन्स बोलें- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'
सनी देओल (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया है. पार्टी में शामिल होने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि सनी की लोकप्रियता का भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो सकता है. आज सनी ने बीजेपी का प्रचार करते हुए बाड़मेर में एक रोड शो किया. सनी वहां के सांसद कैलाश चौधरी के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे. उनकी रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. साथ ही उनके फैन्स ने रोड शो में उनकी फिल्म के डायलॉग्स को नारों के रूप में इस्तेमाल किया. रोड शो का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी एक गाड़ी में सवार है और फैन्स उन्हें उनकी एक तस्वीर तोहफे के रूप में दे रहे हैं. साथ ही उनकी फिल्म गदर के डायलॉग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावा फैन्स ने 'तारीख पे तारीख' के भी नारे लगाए. यह सनी की फिल्म 'दामिनी' का डायलॉग है.

यह भी पढ़ें:- गुरदासपुर में बीजेपी को लग सकता है झटका, सनी देओल के खिलाफ दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना लड़ सकती है चुनाव

आपको बता दें कि 23 अप्रैल को सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे. रक्षामंत्री एवं भाजपा नेता निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में वह बीजेपी का हिस्सा बने थे. उनके पिता धर्मेंद्र और मम्मी हेमा मालिनी पहले से ही पार्टी का हिस्सा है. हेमा मालिनी इस बार के लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.