बिहार के पटना साहिब से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पार्टी बीजेपी से पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया. माना जा रहा है कि कांग्रेस शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से पार्टी के उम्मीदवार बना के मैदान में उतार सकती है. शत्रुघ्न कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में ही पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित शत्रुघ्न कई मौकों पर 'पार्टी लाइन' से हटकर सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब सीट से दूसरा लोकसभा कार्यकाल है और इस बार भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र से उनके बजाए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कभी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से शुमार रहे शत्रुघ्न अपनी पार्टी के भीतर महत्व नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की लगातार आलोचना करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- वसीम रिजवी का विवादित बयान, कहा-प्रियंका गांधी खूबसूरत है, राजनीति में पहले आती तो फिल्म में देता रोल
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी की तरफ से नजरअंदाज होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha News) के कांग्रेस (Congress) की तरफ से अपने पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दोनों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से दो बार जीत दर्ज करा चुके हैं.