लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने कहा- बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है पर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम नहीं बनेंगे
शरद पवार ने कहा कि कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल का मौका शायद ही मिले.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल का मौका शायद ही मिले. मुंबई (Mumbai) में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर मैं थोड़ा सा भी राजनीति (Politics) के बारे में जानता हूं तो मैं कह सकता हूं कि इन चुनावों के बाद मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें आवश्यक संख्या में सीट नहीं मिलेंगी.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, उन्हें कम संख्या में सीटें मिलेंगी. वे इकलौती सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है पर उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों की मदद लेनी होगी और अगर ऐसा होता है तो उन्हें नए पीएम की तलाश करनी होगी. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फिर मचा घमासान, RJD और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू
इससे पहले शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने हो रहे लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे. इस 78 साल के वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य इस चुनाव में उतर रहे हैं, ऐसे में, ‘‘किसी को पीछे हटना ही होगा.’’ हालांकि शरद पवार ने इससे पहले कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें.
शरद पवार के चुनाव न लड़ने की घोषणा पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘‘बदलती बयार को महसूस’’ कर लिया है. इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह बचकानापन है क्योंकि मैंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 14 बार जीत हाासिल की है.’’
भाषा इनपुट