लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, खुद को बताया 'राजनीति का दामाद'
वैद्यराज किशन (Photo Credits: Facebook)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एक प्रत्याशी ने सोमवार को सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन कराया. संयुक्त विकास पार्टी (Sanyukt Vikas Party) के प्रत्याशी वैद्यराज किशन (Vaidyaraj Kishan) सोमवार को घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुए लेकिन कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोक लिया गया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया.

इसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और नामांकन पत्र दाखिल किया. वैद्यराज किशन ने पत्रकारों से कहा कि वह 'राजनीति के दामाद' (Son-in-Law of Politics) हैं और आज उनकी शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं. गौरतलब है कि वैद्यराज किशन साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने गए थे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खोला राज, इस वजह से नहीं की शादी

बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.

भाषा इनपुट