लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बिहार के जमुई और गया में जनसभाओं को करेंगे संबोधित, जीत के लिए भरेंगे हुंकार 
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार (Election Campaign) में जुटी हुई हैं. पीएम मोदी देश के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. बात करें बिहार की तो लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनावी प्रचार चरम पर है और चुनावी घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बिहार (का दौरा करेंगे. पीएम मोदी जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही अपने सहयोगी दलों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. खास बात तो यह है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. उनके इस दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी बिहार की जनता के बीच सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवारों के लिए भी वोट की अपील करेंगे.

जमुई में होगी पीएम मोदी की पहली रैली

पीएम मोदी की पहली रैली जमुई के खैरा प्रखंड के केन्डीह बल्लोपुर पंचायत के पास स्थित मैदान में दोपहर करीब दो बजे आयोजित की गई है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए वोट की अपील करते नजर आएंगे. पीएम की इस जनसभा को लेकर चिराग पासवान का कहना है कि करीब ढ़ाई-तीन दशक के बाद कोई प्रधानमंत्री जमुई दौरे पर आ रहा है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने की अलग प्रधानमंत्री की वकालत, मचा सियासी भूचाल, PM मोदी ने विपक्षी नेताओं पर कसा तंज

गया में दूसरी जनसभा को करेंगे संबोधित

जमुई में अपनी सहयोगी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने के बाद पीएम मोदी गया के गांधी मैदान में करीब 4 बजे पहुंचेंगे. यहां वो दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान वो जनता से जेडीयू के उम्मीदवार विजय मांझी के लिए वोट मांगेंगे. गया में आयोजित पीएम मोदी की इस रैली में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने तीन मार्च को पटना में एक रैली को संबोधित किया था. उस दौरान सीएम नीतीश कुमार पीएम के साथ नजर आए थे और इस बार भी पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे.