लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता और हाल में हिंदुस्थान निर्माण दल (एचएनडी) का गठन करने वाले प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए.
तोगड़िया ने यहां कहा कि देश में नए सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व को लाने का समय आ गया है क्योंकि जिन राजनीतिक दलों ने इस देश पर राज किया है, वे यहां की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में विफल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इस बार कुल 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने प्रदेश की 26 सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
इस दौरान तोगड़िया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या जाकर अपने हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर बीते पांच सालों में किन वजहों से मोदी वहां नहीं गए. क्या उनको राम से डर लगता है, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कम से कम अयोध्या जाने की जहमत तो उठा रहीं हैं.