लोकसभा चुनाव 2019: अमृतसर से बीजेपी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों को उतार सकती हैं मैदान में, 2014 में अरुण जेटली को करना पड़ा था हार का सामना

2004 से 2014 इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के सांसद थे. उन्हें 2014 में टिकट नहीं दिया गया था हालांकि उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. मगर फिर वे पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों (Photo: Getty)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का ऐलान हो गया है और सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की तय करने में जुटी हुई हैं. कांग्रेस, सपा-बसपा समेत कई पार्टियों ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया हैं. वहीं, बीजेपी ने अभी तक एक भी सूचि जारी नहीं की है. इस बीच खबर आ रही है कि पार्टी पंजाब के अमृतसर सीट से अभिनेत्री पूनम ढिल्लों को मैदान से उतार सकती हैं. हालांकि, इस बात की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं.

इससे पहले हरभजन सिंह के इस सीट से चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी. हालांकि, बाद में कहा गया कि हरभजन फ़िलहाल सियासत में उतरने के लिए तैयार नहीं हैं.

अमृतसर के आंकड़े:

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान अमृतसर सीट से बीजेपी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को मैदान में उतरा था मगर उन्हें कांग्रेस के अमरिंदर सिंह ने हराया था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद अमरिंदर सिंह सूबे के मुख्यमंत्री बने और उपचुनावों में कांग्रेस के ही गुरजीत सिंह औजला सांसद चुने गए.

यह भी पढ़े: बीजेपी का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में सभी मौजूदा सांसदों का कटेगा टिकट

सिद्धू भी रहे हैं सांसद:

2004 से 2014 इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के सांसद थे. उन्हें 2014 में टिकट नहीं दिया गया था हालांकि उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. मगर फिर वे पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Share Now

\