लोकसभा चुनाव 2019: मेरठ से पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- 'जो खाते न खुलवा पाए, वे पैसे डालने की बात कर रहे'
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने न्यूनतम आय के वादे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. उन्होंने कहा कि जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे. तभी तो होगा हिसाब बराबर. चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- 'वह अभी बच्चे हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरू करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था. उन्होंने कहा कि भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है.