पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि ‘वह अभी बच्चे हैं.’ उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव से पहले राहुल के न्यूनतम आय वायदे पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. ममता ने कहा, ‘उन्होंने (राहुल) वही कहा है जो महसूस किया. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. वह अभी बच्चे हैं. मैं इस बारे में क्या कहूंगी?’ न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा, ‘उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.’
West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee on Rahul Gandhi's statement in Malda criticising her: A small boy had said something. I will not comment on that.
(27.03.19) pic.twitter.com/XXQCsCghOL
— ANI (@ANI) March 28, 2019
दरअसल, राहुल ने पिछले हफ्ते मालदा (Malda) में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने जारी की TMC के 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, 40.5 फीसदी महिलाओं को मिला टिकट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.
भाषा इनपुट