लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, कहा- दिग्गी राजा ने वोट न डालकर बहुत बड़ा पाप किया

पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के वोट नहीं डालने पर भी आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा "इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है. मैं खुद अहमदाबाद गया था वोट डालने के लिए, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे थे. और ये दिग्गी राजा उनको न लोकतंत्र की चिंता थी न मतदाता की जिम्मेदारी की चिंता थी."

पीएम मोदी और दिग्विजय सिंह (Photo Credit- IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी कह रहे हैं- 'हुआ तो हुआ', लेकिन जनता कह रही है अब बहुत हुआ.

पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के वोट नहीं डालने पर भी आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा "इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है. मैं खुद अहमदाबाद गया था वोट डालने के लिए, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे थे. और ये दिग्गी राजा उनको न लोकतंत्र की चिंता थी न मतदाता की जिम्मेदारी की चिंता थी." दिग्गी राजा ने वोट न डालकर बहुत बड़ा पाप किया.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: नतीजों से पहले ही महागठबंधन में दरार? ममता, माया और अखिलेश विपक्षी बैठक से कर सकते हैं किनारा

पीएम ने कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है. वो मुझे गाली देते हैं. नामदार गाली से शुरुआत करते हैं; आप बताएं देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, 2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं और कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया. इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है. कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ.

पीएम मोदी ने कहा आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है. कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब है तुगलक रोड चुनाव घोटाला. आजादी के 55 साल एक परिवार ने देश को ठगा है. क्या अब भी आप उनकों ठगने का मौका देना चाहते हो क्या? इन्होने कहा था की बिजली का बिल हाफ करेंगे हुआ क्या ? बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई.

मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ. वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ.

बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 7वें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की 3, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1 और हिमाचल की 4 सीटों पर मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

Share Now

\