लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में बिहार के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, बांका और किशनंगज सीटों पर मतदान जारी, 2014 में खाता नहीं खोल पाई थी NDA
बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण (Second Phase) में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह से जारी है. दूसरे चरण में बिहार (Bihar) की 40 में से पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन पांच सीटों में भागलपुर (Bhagalpur), बांका (Banka), कटिहार (Katihar), किशनगंज (Kishanganj) और पूर्णिया (Purnea) शामिल है. इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. बांका में सबसे अधिक 20 और भागलपुर व कटिहार में नौ-नौ उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2014 में इन सभी पांचों सीटों पर असफल रही थी. इस बार ये सभी सीटें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में गई हैं जिसके उम्मीदवार एनडीए प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

जेडीयू ने पूर्णिया से अपने निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को, भागलपुर से अजय मंडल को, बांका से गिरधारी यादव को, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी को और किशनगंज से महमूद अशरफ को उम्मीदवार बनाया है. विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने भागलपुर से अपने निवर्तमान सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और बांका से निवर्तमान सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि किशनगंज से कांग्रेस ने मोहम्मद जावेद को अपना उम्मीदवार बनाया है व उदय सिंह इस बार पूर्णिया से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. किशनगंज में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अख्तरूल इमान को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल देवी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 Phase-2 Voting Live News Updates: दूसरे चरण की 95 सीटों पर वोटिंग जारी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान आज (18 अप्रैल) हो रहा है. तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.