लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को, 95 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे. वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए होने वाला चुनाव मंगलवार को रद्द कर दिया गया जहां कुछ दिन पहले द्रमुक (DMK) के एक उम्मीदवार के कार्यालय से कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी
लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. इस चरण में 11 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की आठ, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले कुछ दिन में देशभर में दौरे कर अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और जनता से वोट मांगे.
निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे. वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए होने वाला चुनाव मंगलवार को रद्द कर दिया गया जहां कुछ दिन पहले द्रमुक (DMK) के एक उम्मीदवार के कार्यालय से कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की ओर से को की गई थी. सिफारिश के आधार पर सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना रद्द कर दी.
यह भी पढ़ें:- नगीना लोकसभा सीट: त्रिकोणीय संघर्ष में बीजेपी के लिए राह नहीं है आसान, यहां है बड़ा संग्राम
इन नेताओं के भाग्य का होगा फैसला
केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली तथा राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी और द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा, बीजेपी से एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली और कनिमोई शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- अलीगढ़ लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.