तेलंगाना: सीएम केसीआर की बेटी के खिलाफ 250 नाराज किसानों ने दाखिल किया पर्चा
कल्वा कुंटला कविता ( फाइल फोटो )

तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट आगामी आम चुनाव में चर्चा का विषय बन गया है. मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कलवकुंतला कविता के खिलाफ 250 किसानों ने सोमवार को निजामाबाद से पर्चा दाखिल कर दिया. टीआरएस नेता के खिलाफ हल्‍दी किसानों के अलावा गन्‍ना और ज्‍वार की खेती करने वाले किसान शामिल हैं. निजामाबाद से के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता सांसद हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नामांकन पत्र भरने का निर्णय लिया है.

इससे पहले पीएम मोदी पर हमला करते हुए सीएम केसीआर की बेटी कल्वा कुंटला कविता ने अपने खिलाफ नामांकन करने वाले एक हजार किसानों से कहा था कि अगर उन्हें चुनाव लड़ना है तो वह अमेठी या वाराणसी लोकसभा में चले जाएं और वहां जाकर अपना नामांकन दाखिल करें. किसान को मिलने वाली खराब कीमतों का जिम्मेदार उन्होंने राहुल और मोदी को दोषी करार दिया था. जिसके बाद के कविता का दांव पलट गया और किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उनके खिलाफ नामांकन पत्र भरने का निर्णय लिया था.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कट गया अटल जी के खास लोगों का पत्ता, कभी देश के सियासत में बोलती थी तूती

गौरतलब हो कि निजामाबाद लोकसभा सीट से करीब 1,000 किसान नामांकन पत्र दायर करने की कथित तौर पर योजना बना रहे थे. किसानों ने बताया कि उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नामांकन पत्र भरने का निर्णय लिया है. लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क 25,000 रुपये है.