Lok Sabha Elections 2019 News 24-Chanakya Exit Poll LIVE STREAMING: यहां देखें News 24 का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

नई दिल्ली: देश में आज यानि रविवार को सातवें चरण के अंतर्गत 59 सीटों पर मतदान किया गया. अंतिम चरण के अंतर्गत मतदान सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हुआ. पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चर 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई. इन चुनावों के नतीजों को लेकर सभी चैनल महा-कवरेज कर रहे हैं. आप न्यूज24 (News 24) पर इन नतीजों को लाइव यहां देख सकते हैं. न्यूज24 ने चाणक्या के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया है.

चुनावी महासमर के समापन के बाद अब एग्जिट पोल के जरिए इस बार विजय रथ पर कौन सवार हो सकता है? किसके हाथ में सत्ता की चाबी जा सकती है? का अनुमान लगया जाता है. बता दें कि एग्जिट पोल में बताया गया रुझान हर बार सही नहीं होता है. कई बार एग्जिट पोल गलत भी हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Exit Polls 2014: पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहा था एग्जिट पोल का हाल, देखें यहां

एग्जिट पोल के नतीजों को News 24 पर यहां देखें LIVE

ज्ञात हो कि इस बार चुनावी महासमर 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चला. इस बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ, और अब वोटों की गिननती 23 मई को होगी. इस बार के लोकसभा चुनाव 2019 में 90 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि 2014 के आम चुनाव 81 करोड़ 45 लाख मतदाता थे. इस बार करीब डेढ़ करोड़ वोटर्स 18 से 19 साल के हैं.