लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, शाहनवाज हुसैन का कटा पत्ता, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद को टिकट
बिहार में NDA के उम्मीदवारों का ऐलान (Photo-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के लिए बिहार में एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐलान पटना के बीजेपी दफ्तर में किया गया. इस दौरान जेडीयू, बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी भी मौजूद रहे. बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने लिस्ट जारी करते हुए कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

एनडीए ने संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से, सारण से राजीव प्रताप रूडी, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव से उनका पत्ता कट गया है. रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट से तो आरके सिंह को आरा सीट, अश्विनी चौबे को बक्सर, राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण का उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, कांग्रेस को मिली केवल 9 सीट, RJD 20 पर लड़ेगी चुनाव

बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान संपन्न होगा. सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान11 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होंगे. मतों की गणना 23 मई को की जाएगी. राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता वाले पटना साहिब में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा.

रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 7.06 करोड़ मतदाताओं में 3.73 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.32 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 2406 तीसरे लिंग श्रेणी के हैं, जो कि 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बिहार में 15.50 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.