लोकसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शरद पवार के पोते पार्थ पवार मावल से लड़ेंगे चुनाव
पार्थ, पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता होंगे. वे शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. एनसीपी की इस लिस्ट में कुल पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार (Parth Pawar) का भी नाम शामिल है. पार्थ पवार मावल (Maval) सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मावल लोकसभा क्षेत्र में पनवेल, कर्जत, उरण, मावल, पिंपरी और चिंचवड विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसके अलावा नासिक से समीर भुजबल, डिंडोरी से धनराज महाले, शिरुर से अमोल कोल्हे और बीड से बजरंग सोनवणे एनसीपी के उम्मीदवार होंगे.
कौन हैं पार्थ पवार:
पार्थ, पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता होंगे. वे शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र हैं. वे पिछले कुछ दिनों से सियासत में काफी एक्टिव हो गए हैं. पार्थ ने UK से लॉ की पढ़ाई की है. उन्होंने 2014 आम चुनावों में भी एनसीपी के लिए प्रचार किया था.
इससे पहले एनसीपी ने गुरुवार को 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में सुप्रिया सुले का नाम था जो बारामती से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, हातकणंगले लोकसभा सीट के लिए एनसीपी राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का समर्थन करेगी. इसके अलावा मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय दीना पाटिल, ठाणे से आनंद परांजपे, रायगढ़ से सुनील तटकरे एनसीपी के उम्मीदवार होंगे. वहीं, लक्षद्वीप से एनसीपी ने मोहम्मद फैज़ल को उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ, केवल एक वोटर करेगा मतदान
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार के दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए किसी को पीछे हटना था. बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.