लोकसभा (Lok Sabha) का टिकट कटने से संभवतया खिन्न हुए कांग्रेस (Congress) विधायक अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने अपने समर्थकों की मदद से मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यालय से 300 कुर्सियां उठवा लीं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के सिलोद (Sillod) से विधायक सत्तार ने कहा कि वे पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने दावा किया कि कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है. कुर्सियां न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दफ्तर में हुई.
सत्तार ने शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सत्तार (54) ने मीडिया से कहा था, 'मैंने आज पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मैं औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा.' दो बार के विधायक सत्तार ने कहा था, 'मैं न सिर्फ चुनाव लड़ूंगा, बल्कि पीछे नहीं हटूंगा और आशा है मैं लोकसभा चुनाव निश्चित रूप से जीतूंगा.' उन्होंने कहा कि मैदान में सभी अन्य उम्मीदवारों के समक्ष वह कड़ी चुनौती पेश करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी छोड़ शिवसेना में शामिल हुए राजेंद्र गावित, एंट्री के साथ ही मिला पालघर सीट से टिकट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.
भाषा इनपुट