महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद राजेंद्र गावित (Shiv Sena) मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गए. इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि राजेंद्र गवित पालघर से हमारी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार होंगे. बता दें कि राजेंद्र गावित को पिछले साल बीजेपी ने कांग्रेस से अपने खेमे में शामिल किया और उन्हें पालघर लोकसभा उपचुनाव में चुनावी मैदान में उतारा था. पालघर सीट बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा के निधन के बाद खाली हुई थी. गावित ने श्रीनिवास वनगा को चुनावी मुकाबले में शिकस्त दी थी. श्रीनिवास, चिंतामन वनगा के बेटे हैं, उन्हें शिवसेना ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
इससे पहले शिवसेना ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट के अनुसार, दक्षिण मुंबई सीट से अरविंद सावंत और दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल शेवाले चुनाव लड़ेंगे. वहीं, ठाणे (Thane) सीट से राजन विचारे, कल्याण (Kalyan) सीट से श्रीकांत शिंदे, रायगड सीट से अनंत गिते, कोल्हापुर सीट से संजय मडलिक, शिर्डी सीट से सदाशिव लोखंडे, मावल (Maval) सीट से श्रीरंग बारणे और नासिक (Nashik) सीट से हेमंत गोडसे चुनावी मैदान में उतरेंगे.
Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray: Rajendra Gavit (with the tilak on forehead), BJP’s sitting MP from Palghar Lok Sabha seat, has joined Shiv Sena. He will be Shiv Sena's candidate from Palghar, Maharashtra.#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/CFCkuhnGAJ
— ANI (@ANI) March 26, 2019
महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में यह लोकसभा चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश के बाद देश में सबसे अधिक हैं. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटें हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने के लिए शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारेगी बीजेपी?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.