लोकसभा चुनाव 2019: लगभग डेढ़ महीनों से देश में मतदान के लिए चले लंबे और खींचतान भरे माहौल के बाद आज प्रधानमंत्री पद के लिए परिणाम आएगा. परिणाम से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी (All India Trinamool Congress) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी हारमोनियम (Harmonium) बजाती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें कि ममता बनर्जी ने हारमोनियम (Harmonium) पर बजाए जा रहे इस संगीत को मां-माटी-मानुष को समर्पित किया है. ममता बनर्जी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.
As counting day approaches, I pray for my motherland. This song is dedicated to Maa Mati Manush. My Facebook post >> https://t.co/1NfZtS7fIE
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 22, 2019
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग, इतने बजे आएगा पहला ट्रेंड
वहीं टीएमसी प्रमुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मतगणना के दिन नजदीक हैं और वह अपनी मातृभूमि के लिए प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि यह गीत वह मां-माटी और मानुष को समर्पित कर रही हैं.