बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पांच चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. अब अगले दो चरणों में 16 सीटों पर चुनाव होने हैं. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. 12 मई को छठे चरण में गोपालगंज (Gopalganj) संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. गोपालगंज सीट पर इस बार मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. एनडीए की तरफ से गोपालगंज सीट पर जेडीयू (JDU) ने आलोक कुमार सुमन (Alok Kumar Suman) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सुरेंद्र राम (Surendra Ram) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी गोपालगंज सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गोपालगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जनक राम ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. ज्योति भारती को हराया था. इस चुनाव में जेडीयू और आरजेडी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह जिले गोपालगंज में इस बार आलोक कुमार सुमन और सुरेंद्र राम के बीच सीधा मुकाबला है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वैशाली सीट पर रघुवंश प्रसाद सिंह और वीणा देवी के बीच है सीधी टक्कर
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.