पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी (Atishi) के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि जो हुआ मैं उसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां मुझे महिलाओं का सम्मान करना सिखाया जाता है. मुझे नहीं पता था कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इतने नीचे स्तर पर आ जाएंगे. गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दायर किया है. इससे पहले गुरुवार को गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को एक नोटिस भेजा और उनसे माफी मांगने को कहा.
नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गौतम गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें. इससे पहले गौतम गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा था कि उनके खिलाफ अगर आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे. उन्होंने केजरीवाल और आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?’
BJP East Delhi candidate, Gautam Gambhir on AAP candidate Atishi: I condemn what has happened. I am from a family where I have been taught to respect women. I didn't know CM Arvind Kejriwal would stoop so low. I have filed a defamation case. pic.twitter.com/Dgrov90Pql
— ANI (@ANI) May 10, 2019
दरअसल, गुरुवार को आतिशी अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं. गंभीर ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें ‘शर्म’ है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम पर लगाया 'गंभीर' आरोप
शुक्रवार शाम में चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक माहौल बीजेपी और आप के आरोप प्रत्यारोप में लिप्त होने से खराब हो गया. गंभीर ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं. वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी.’ उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ‘ओछी’ राजनीति में लिप्त नहीं होंगे.
भाषा इनपुट