लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में अंतिम चरण में पीएम मोदी के चार मंत्रियों की साख दांव पर
बिहार में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को लोकसभा चुनाव होना है. अंतिम चरण में पीएम मोदी के चार मंत्रियों की साख दांव पर है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण में बिहार (Bihar) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चार मंत्रियों की साख दांव पर है. बिहार में आखिरी चरण में केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, अश्विनी कुमार चौबे और आरके सिंह का भविष्य दांव पर लगा है. रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं जो कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब लोकसभा सीट लगातार तीसरी बार बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पटना साहिब सीट देश की उन चुनिंदा सीटों में एक हैं जहां कायस्थ मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं और शत्रुघ्न सिन्हा व रविशंकर प्रसाद दोनों इसी जाति से संबंध रखते हैं. पटना साहिब में कायस्थ वोटरों का झुकाव बीजेपी की तरफ माना जाता है लेकिन इस बार चुनाव मैदान में दोनों ही तरफ बड़े कायस्थ चेहरे खड़े होने की वजह से वोट बंटने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव एनडीए के कैंडिडेट हैं. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव ने बाजी मारी थी. उन्होंने मीसा भारती को करीब 40 हजार वोटों से हराया था. अश्विनी कुमार चौबे बक्सर लोकसभा सीट से दूसरी बार ताल ठोंक रहे हैं. एनडीए के उम्मीदवार अश्विनी चौबे के सामने महागठबंधन ने आरजेडी नेता जगदानंद सिंह को चुनावी रण में उतारा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे ने जगदानंद सिंह को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. वहीं, जगदानंद सिंह साल 2009 में बक्सर से सांसद चुने गए थे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की जहानाबाद सीट पर चंदेश्वर चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव और अरुण कुमार के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला
आरा लोकसभा सीट से आरके सिंह से एनडीए उम्मीदवार के रूप में दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. आरके सिंह के सामने महागठबंधन ने सीपीआई-एमएल के राजू यादव को खड़ा किया है.साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आरके सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार भगवान सिंंह कुशवाहा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. वहीं, तीसरे स्थान पर सीपीआई-एमएल के राजू यादव रहे थे.