लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान अनोखी खबरें भी सामने आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से एक खबर सामने आई है. दरअसल, मथुरा में 76 साल के फक्कड़ बाबा (Fakkad Baba) 17वीं बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. फक्कड़ बाबा इससे पहले 16 बार चुनाव लड़कर हार चुके हैं और अपनी जमानत (Deposit) भी जब्त करा चुके हैं. अभी तक उन्होंने 8 विधानसभा (Assembly) चुनाव और 8 बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोका है. फक्कड़ बाबा कहते हैं कि मैं अपने गुरू के आदेश का पालन कर रहा हूं, उन्होंने कहा है कि मैं 20वीं बार में सफल होऊंगा.
Mathura: 76-year-old Fakkad Baba is contesting elections for 17th time even after losing his deposit 16 times. Till now he has contested 8 assembly & 8 Lok Sabha polls. He says, "I'm following my guru's order; he told me that I'll succeed in my 20th time". #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/kalleww9y9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2019
फक्कड़ बाबा का चुनाव लड़ने का यह सिलसिला साल 1976 में शुरू हुआ था और यह अब तक जारी है. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) को उम्मीदवार बनाया है. मथुरा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. हेमा मालिनी ने 2014 में यहां राष्ट्रीय लोक दल के सांसद जयंत चौधरी को पराजित किया था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी ने कहा- फ्रूटी, समोसा ने मथुरा के बंदरों को बर्बाद कर दिया, देखें VIDEO
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.