लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी ने कहा- फ्रूटी, समोसा ने मथुरा के बंदरों को बर्बाद कर दिया, देखें VIDEO
हेमा मालिनी (Photo Credits: ANI)

मथुरा (Mathura) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों ने मथुरा के बंदरों (Monkeys) को फ्रूटी (Frooti) और समोसा (Samosa) खिलाकर बर्बाद कर दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें केवल फल दिया जाना चाहिए. वृंदावन (Vrindavan) में सुदामा कुटी (Sudama Kuti) में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए बंदरों की समस्या पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंदर कहां जाएंगे. यह सह-अस्तित्व है. समस्या यह है कि यहां आने वाले पर्यटक उन्हें फ्रूटी और समोसा देते हैं, जो उन्हें बर्बाद कर रहा है. उन्हें सिर्फ फल दीजिए.

हेमा मालिनी को पहले मथुरा क्षेत्र के खेतों में महिला किसानों के साथ और ट्रैक्टर पर देखा गया था. उन्होंने कहा कि बंदरों की समस्या ओमेक्स हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी है, जहां उन्होंने एक 'छोटा घर' बनाया है. मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. हेमा ने 2014 में यहां राष्ट्रीय लोक दल के सांसद जयंत चौधरी को पराजित किया था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा.

आईएएनएस इनपुट