चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल की हिंसा और बवाल को खत्म करने के लिए बुधवार को सख्त कदम उठाया. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले गुरुवार रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश जारी किया है. EC के इस आदेश के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सहित पूरा विपक्ष पीएम मोदी और अमित शाह पर बरस रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं.
इस बार ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को BJP का भाई करार दिया. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित मथुरापुर में कहा, ‘पिछली रात हमें पता चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है. नरेंद्र मोदी संग चुनाव आयोग की मीटिंग होने के बाद हमारा आयोग संग मीटिंग करने का कोई मतलब नहीं था. क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी भाई-भाई हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने EC के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ममता बनर्जी को निशाना बना रही है BJP
WB CM Mamata Banerjee in Mathurapur: Last night we came to know that BJP had filed a complaint with EC so that we can't hold any meeting after Narendra Modi's meeting. EC is brother of BJP, earlier it was an impartial body now everyone in the country says EC has sold out to BJP. pic.twitter.com/lWqXHJz6x5
— ANI (@ANI) May 16, 2019
WB CM Mamata Banerjee in Mathurapur, South 24 Parganas: I feel sad but I don't have anything to say, I am ready to go to jail for saying this. I am not scared to say the truth. https://t.co/4yVs6BJQOU
— ANI (@ANI) May 16, 2019
ममता बनर्जी ने कहा अब तक चुनाव आयोग को एक पक्षपाती संस्था थी. अब पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के हाथों बिका हुआ है. ममता बनर्जी ने आगे कहा, "मैं चुनाव आयोग के रवैये से बहुत दुखी हूं, लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैंने जो भी कहा है, मैं उसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं. मैं सच कहने से डरती नहीं हूं."
WB CM:He (PM) said he'll make Vidyasagar statue.Bengal has money to make the statue.Can he give back the 200 years old heritage? We've proof&you say that TMC has done.Aren't you ashamed?He should do sit ups for lying so much.Liar.Prove allegations otherwise we'll drag you to jail pic.twitter.com/v9zKD2xIjW
— ANI (@ANI) May 16, 2019
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी मूर्तियां तोड़ रही है. बीजेपी मूर्तियां तोड़ने के लिए जानी जाती है. ममता ने आगे कहा कि वे याद रख लें जो उन्होंने किया उसका हम बदला लेंगे.