लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू और कश्मीर की सीटों लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मध्य प्रदेश के गुना (Guna) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मनीष तिवारी (Manish Tewari) पंजाब के आनंदपुर साहिब सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. बिहार के वाल्मिकी नगर (Valmiki Nagar) सीट स शाश्वत केदार को उम्मीदवार बनाया गया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) सीट से शैलेंद्र पटेल और राजगढ़ सीट से को मोना सुस्तानी टिकट दिया गया है जबकि पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) सीट से केवल सिंह ढिल्लों को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के लद्दाख सीट से रिगजिन स्पालबार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची
Congress party releases their list of 7 candidates for #LokSabhaElections2019 Jyotiraditya Scindia to contest from Guna (Madhya Pradesh) and Manish Tewari to contest from Anandpur Sahib (Punjab). pic.twitter.com/NzjFiLAewo
— ANI (@ANI) April 12, 2019
बता दें कि गुना से अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद हैं और इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस पर 1999 से कांग्रेस का कब्जा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना या फिर ग्वालियर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन अंतत: उन्हें गुना से ही चुनावी मैदान में उतारा गया है.