लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को 18 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, जिसमें कुमारी शैलजा (Kumari Selja), अशोक तंवर और दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) के नाम प्रमुख हैं. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में नौ, हरियाणा में छह और मध्य प्रदेश में तीन उम्मीदवार घोषित किए गये हैं. हरियाणा में अंबाला से पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सिरसा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवाड़ी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, गुड़गांव से कैप्टन अजय सिंह यादव और फरीदाबाद से ललित नागर को टिकट दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर से उम्मेद सिंह निषाद, गोंडा से कृष्णा पटेल, बस्ती से राजकिशोर सिंह, सलेमपुर से राजेश मिश्रा, जौनपुर से देवव्रत मिश्रा, गाजीपुर से अजीत कुमार कुशवाह, चंदौली से शिवकन्या कुशवाह और भदोही से रमाकांत यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव के स्थान पर अब आरके चौधरी को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश में भींड से देवाशीष जाररिया, ग्वालियर अशोक सिंह और धार से दिनेश गिरवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना सीट से लड़ेंगे चुनाव
Congress releases list of 18 candidates from Haryana (6), Madhya Pradesh (3) & Uttar Pradesh (9). Kumari Selja to contest from Ambala (Haryana) & Deepender Singh Hooda to contest from Rohtak (Haryana). #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/7rFRKUEsyO
— ANI (@ANI) April 13, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू और कश्मीर की सीटों लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया तो वहीं, मनीष तिवारी को पंजाब के आनंदपुर साहिब सीट से टिकट दिया गया.