लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 5 मई को दिल्ली में करेंगी रोड शो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) राष्ट्रीय राजधानी में पांच मई को पार्टी उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के लिए रोड शो करेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि प्रियंका उत्तर-पूर्व दिल्ली में पांच मई को शीला दीक्षित के लिए रोड शो करेंगी. शीला का मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दिलीप पांडे और मौजूदा भाजपा सांसद मनोज तिवारी से है.

कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका का दिल्ली में यह पहला रोड शो होगा. उन्हें 23 जनवरी को पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी पर बोला हमला, कहा- राष्ट्रवाद का अर्थ लोगों का सम्मान करना है

एक कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रामलीला मैदान में 8 मई को होगी. इसका मुकाबला करने के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी की रैलियां 9 और 10 मई को आयोजित करने पर भी विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रियंका के सक्रिय राजनीति में उतरने से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना है. इसको देखते हुए उन्हें चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली लाए जाने का फैसला लिया गया है.