गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि इस देश में परिवर्तन हमेशा ही युवा शक्ति की वजह से आया है और युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन के बारे में सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में मंगलवार को भाजयुमो के युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि मोदी जी के नेतृत्व में आने वाला कल हमारा हो. आने वाली पीढ़ी हम पर गर्व कर सके, हमें ऐसा काम करना है. इस देश में परिवर्तन हमेशा ही युवा शक्ति की वजह से आया है. युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन के बारे में सोचना चाहिए."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नक्सल प्रभावित बस्तर में 3 अप्रैल को करेंगे रैली
योगी ने कहा, "दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं और उत्तर प्रदेश युवा प्रदेश है. आपमें से अधिकतर युवा ऐसे होंगे जिन्हें पहली बार मतदान का अवसर मिलेगा."
उन्होंने कहा कि एक बड़ा षड्यंत्र आजादी के बाद से चल रहा है कि युवा ऊर्जा को नकारात्मक कार्यो में लगाकर उसकी क्षति की जाए. लेकिन यह सफल नहीं हो पाया है. योगी ने कहा, "1947 में आजादी के बाद कई सालों तक देश में एक ही परिवार हावी रहा. अगर उस वक्त शुरुआत अच्छी होती तो भारत दुनिया में एक महाशक्ति होता. लेकिन उस स्वर्णिम काल का कांग्रेस ने उपयोग नहीं किया."