बीजेपी को लगा झटका: दिल्ली से सांसद उदित राज ने थामा कांग्रेस का हाथ, टिकट कटने से थे नाराज
सांसद उदित राज और राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: टिकट कटने से नाराज राजधानी दिल्ली (Delhi) की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज (Udit Raj) ने बीजेपी (BJP) छोड़ दी है. उदित राज बुधवार सुबह कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. खबरों की मानें तो उदित ने पहले राहुल गांधी से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अधिकारिक तौर पर ज्वाइन कर लिया.

गौरतलब है कि बीजेपी ने इंडियन जस्टिस पार्टी के इस पूर्व प्रमुख को लोकसभा चुनाव के लिए इस बार टिकट नहीं दिया है. भगवा दल ने उनकी जगह गायक हंसराज हंस को टिकट दिया है. उदित राज इस सीट पर 2014 में विजयी हुये थे. हंसराज कांग्रेस के राजेश लिलोथिया और आप के गुगन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

उदित राज ने बुधवार को कहा था, ‘‘मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं होऊंगा. बीजेपी मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि पार्टी छोड़ दूं लेकिन मैंने पार्टी छोड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. मैं देशभर में फैले अपने समर्थकों से विचार विमर्श करूंगा.’’

यह भी पढ़े- बीजेपी सांसद उदित राज ने राहुल गांधी की तारीफ, कहा- दलितों की नाराजगी की वजह से हारी पार्टी

टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘‘जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया. जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था? मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा.’’

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी उदित राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वर्ष 2003 में इंडियन जस्टिस पार्टी बनाई थी. 2014 में, उन्होंने बीजेपी में अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की थी. वह 2014 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)