लोकसभा चुनाव 2019: बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी एनडीए, यूपीए रहेगी 170 के नीचे- सर्वे

चुनावों में एनडीए को 233 सीटें मिलेंगी मतलब वह बहुमत से 39 सीटें दूर रहेगी. वहीं, यूपीए को 167 सीटों पर जीत मिलेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) को अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही तमाम चैनलों के सर्वे भी सामने आने लगे हैं. न्यूज चैनल एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत हासिल नहीं होगा. चुनावों में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को 233 सीटें मिलेंगी मतलब वह बहुमत से 39 सीटें दूर रहेगी. वहीं, यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (UPA) को 167 सीटों पर जीत मिलेगी जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 143 सीटों जाएंगी. सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अकेले 203 सीटें मिलेगी.

उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. सर्वे के अनुसार, 80 में से 51 सीटों पर अखिलेश यादव और मायावती का गठबंधन जीत रहा है. वहीं, बीजेपी को यूपी में भारी नुकसान हो रहा है. बीजेपी के खाते में 24 सीटें जाती दिख रही हैं और उसकी सहयोगी अपना दल को केवल एक सीट मिल रही है. कांग्रेस के खाते में चार सीटें जा सकती हैं.

बिहार-

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश के उलट बिहार में एनडीए को फायदा होता हुआ नजर आ रहा है. सर्वे के अनुसार, बिहार में एनडीए को 35 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, महागठबंधन के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही जाती दिख रही है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल को चार और कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत हासिल हो सकती है. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फाइनल NRC प्रकाशित करने की 31 जुलाई की डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी

महाराष्ट्र-

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. सर्वे के अनुसार, यूपीए इस बार जोरदार वापसी करते हुए 28 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं, एनडीए के खाते में 20 सीटें जा सकती हैं.

गुजरात-

गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को यहां 26 में से 24 सीटें मिलेंगी. वहीं, कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं.

Share Now

\