लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के इटावा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने कहा- केंद्र और राज्य में हमारी सरकार, किसी ने उंगली दिखाई तो तोड़ दी जाएगी
रामशंकर कठेरिया को इस बार आगरा की बजाय इटावा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें हैं, अगर किसी ने हमें उंगली दिखाई तो वह तोड़ दी जाएगी. दरअसल, मंगलवार को ही बीजेपी ने इटावा सीट से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार घोषित किया है. रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कहा कि मायावती ने मेरे ऊपर कई सारे मामले लाद दिए थे, लेकिन मैं लड़ता रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो ने उन्हें जेल भेजने की पूरी तैयारी की थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी.
इसके बाद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आज केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें हैं, अगर किसी ने हमें उंगली दिखाई तो वह तोड़ दी जाएगी. बता दें कि रामशंकर कठेरिया अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन भी हैं. उन्हें इस बार आगरा की बजाय इटावा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: टिकट कटने से नाराज हरदोई के BJP सांसद अंशुल वर्मा SP में हुए शामिल, 'चौकीदार' को सौंपा इस्तीफा
गौरतलब है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.