लोकसभा चुनाव 2019: टिकट कटने से नाराज हरदोई के BJP सांसद अंशुल वर्मा SP में हुए शामिल, 'चौकीदार' को सौंपा इस्तीफा
बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अंशुल वर्मा (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली लिस्ट से नाम कटने से नाराज हरदोई (Hardoi) के सांसद अंशुल वर्मा (Anshul Verma) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए. अंशुल वर्मा ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान की मौजूदगी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान अंशुल वर्मा ने कहा, 'मैं एसपी में बिना शर्त शामिल हुआ हूं. टिकट नहीं दिए जाने के पीछे शायद मेरी गलती यह थी कि मैंने पासी समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान मंदिर परिसर में शराब बांटने के खिलाफ आवाज उठाई थी.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे उस पर दु:ख हुआ था और मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र भी लिखा था.'

अंशुल वर्मा ने कहा कि उनकी गलती ये भी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के पहले 'चौकीदार' शब्द नहीं जोड़ा. इससे पहले अंशुल वर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष को संबोधित अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी कार्यालय के एक सिक्योरिटी गार्ड को सौंपा था. बता दें कि बीजेपी ने हरदोई से इस बार जयप्रकाश रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. दरअसल, बीजेपी ने 21 मार्च को जब 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी तो उसमें उत्तर प्रदेश के हरदोई सीट से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: रामविलास पासवान ने महबूब अली कैसर पर फिर जताया भरोसा, बिहार के खगड़िया सीट से बनाया LJP का उम्मीदवार

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.