भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस सप्ताह दक्षिण भारत (South India) से अच्छी खबर मिल सकती हैं. सूत्रों की माने तो तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK बीजेपी के साथ अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने का मन बना चुकी हैं और इस सप्ताह में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती हैं. बता दें कि सूबे में पहले ही DMK और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ हैं ऐसे में AIADMK के पास गठबंधन के लिए बीजेपी के आलावा किसी राष्ट्रिय पार्टी का विकल्प मौजूद नहीं हैं.
हालांकि, कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के कार्पोरेशन मंत्री और AIADMK के सीनियर नेता सेल्लूर के. राजू ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 सीटों और पड़ोसी राज्य पांडिचेरी में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. मगर अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही हैं.
यह भी पढ़े: स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जिस दिन PM मोदी लेंगे संन्यास, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद AIADMK बिखर गई है. जयललिता के निधन के बाद AIADMK दो खेमों में बंट गई थी. एक धड़ा मौजूदा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के साथ खड़ा था, तो दूसरा धड़ा वर्तमान उप-मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से साथ खड़ा था. वहीं, जयललिता की करीबी शशिकला गुट के नेता टीटीवी दिनाकरन ने हाल ही में आरके नगर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में AIADMK के आधिकारिक उम्मीदवार को पटखनी दी थी. माना जा रहा है कि पार्टी में चल रही उठा-पुथल की वजह से ही वरिष्ठ नेता बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. हालांकि, यह गठबंधन कितना कामयाब होगा ये तो नतीजे ही बताएंगे,