इमरान खान के बहाने ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- पाक पीएम का सपना कभी नहीं होगा पूरा
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. तेलंगाना की सभी सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. तेलंगाना की हैदराबाद सीट से उम्मीदवार और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी अपना वोट डाला. वोट देने के बाद ओवैसी पीएम मोदी पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि इस बार देश में कोई मोदी लहर नहीं है, 2014 में लहर थी. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) का सपना कभी पूरा नहीं होगा. इमरान खान चाहते हैं मोदी फिर प्रधानमंत्री बने. उन्हें लगता है इससे कश्मीर का मुद्दा हल होगा.

कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर किसी के बाप की जागीर नहीं है. कश्मीर हिंदुस्तान का अटूट हिस्सा है. कश्मीर हमारा दिल है. हमें कश्मीर के लिए बहुत कुछ करना है. मोदी इसमें नाकाम रहे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना की आवाम जरूर उन पार्टियों को वोट देगी जो तेलंगाना के लिए काम करती हैं. आंध्र प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि आंध्र में हमारे दोस्त जगन की ही जीत होगी. बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: विपक्षी एकजुटता की बात करने वाले राहुल और ममता के बीच हुई तीखी जुबानी जंग

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद संसदीय सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद ओवैसी हैदराबाद सीट से 6 लाख 13 हजार 868 वोट हासिल किए थे. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के ए. कृष्णा रेड्डी को 49 हजार 310 और टीआरएस के राशिद शरीफ को 37 हजार 195 वोट मिले थे.