नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने मोदी सरकार के खिलाफ एक नई रणनीति पर काम कर रहे है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार को केंद्र की सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी खेमे के तमाम दिग्गज नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात कर रहे है. ऐसी अंदेशा जताई जा रही है कि TDP नेता चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार के खिलाफ महागठंबधन की बेतोड़ नींव तैयार कर रहे है.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से मिलकर चुनाव परिणाम के बाद की संभावनों पर चर्चा की.
Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party (TDP) Chief N. Chandrababu Naidu met Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav, in Lucknow, today. pic.twitter.com/ujUgNz6Qfq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2019
Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party (TDP) Chief N. Chandrababu Naidu met Nationalist Congress Party (NCP) President Sharad Pawar in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/vGBXbInO9P
— ANI (@ANI) May 18, 2019
इसके बाद नायडू शाम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमों मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश से लोकसभा के नतीजों के बाद उत्पन्न होने वाली सियासी सरगर्मी पर चर्चा किया.
Delhi: Andhra Pradesh CM N. Chandrababu Naidu arrives at Congress President Rahul Gandhi's residence. pic.twitter.com/1oSUqayFBJ
— ANI (@ANI) May 18, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान रविवार (19 मई) को है. जबकि सभी संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 23 मई को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में चंद्रबाबू नायडू ऐसे विपक्षी नेताओं के साथ ज्यादा बातचीत कर रहे है, जिसकी एक-दूसरे के साथ ज्यादा जमती नहीं हैं. नायडू स्पष्ट रूप से एक मध्यस्थ के तौर पर काम करते दिखाई पड़ रहे है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले तीसरे मोर्चे की कोशिशें तेज
The campaigning of this Lok Sabha Election 2019 has ended and as we await the last phase of polling, Andhra Pradesh CM Shri N Chandrababu Naidu paid me a visit to discuss the on going and future political scenario of our country.@ncbn pic.twitter.com/iNYtqqaAFN
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 18, 2019
It is a pleasure to welcome Hon’ble Chief Minister Shri N Chandrababu Naidu Ji to Lucknow pic.twitter.com/B2SKJlG5PK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 18, 2019
Hon'ble Chief Minister of Andhra Pradesh Sh. N. Chandrababu Naidu (@ncbn) came to meet at residence today. pic.twitter.com/YQf2wYAEFm
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) May 18, 2019
Delhi CM @ArvindKejriwal along with Senior AAP Leaders Manish Sisodia & Sanjay Singh welcomed Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu for a courtesy meeting at CM house in Delhi pic.twitter.com/s0gaG929mf
— बीरेन्द्र गुप्ता फौजी (@birendrakumar01) May 17, 2019
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से मुलाकात की थी. साथ ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके है. नायडू ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और उनके साथ चुनावी मंच पर नजर आए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर), डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मिलकर चर्चा कर चुके है.