लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होना है. नतीजे 23 मई को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले विपक्ष दलों के नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी है. विपक्षी एक ओर जहां दवा कर रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर मिली जुली सरकार के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू (Chandrababu Naidu) नायडू आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं.
राहुल से मुलाकात के बाद नायडू लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलेंगे. गैर-बीजेपी गठबंधन बनाने के लिए विपक्ष क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की जद्दोजहत में लगा है. विपक्ष का मानना है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से दूर है ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आकर सरकार बनाने के लिए 272 के आंकड़े को जुटा लेगी. इन्हीं उम्मीदों के साथ विपक्ष में रणनीति तैयार करने को लेकर लगातार बैठकें हो रही है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में सवाल का जवाब न देने पर पीएम नरेंद्र मोदी की उड़ाई खिल्ली
शुक्रवार शाम को नायडू ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से मुलाकात की थी. नायडू ने शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी इस दौरान मौजूद थे.
नायडू ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और उनके साथ चुनावी मंच पर नजर आए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने भी पिछले दिनों डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात की थी.