लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने जॉयनगर में ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा- कोलकाता जा रहा हूं, हिम्मत है तो अरेस्ट कर लेना
जाधवपुर में रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद अमित शाह ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचे. उन्होंने जॉयनगर (Joynagar) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चुनौती दे डाली. अमित शाह ने जनसभा के दौरान लोगों से जय श्रीराम के नारे लगवाए और चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'ममता दीदी, मैं जॉयनगर सीट के मंच पर से जय श्री राम बोलता हूं और यहां से कोलकाता (Kolkata) जा रहा हूं. हिम्मत है तो अरेस्ट कर लेना.' उन्होंने कहा कि मैं आज पश्चिम बंगाल में तीन जगहों पर जाने वाला था लेकिन ममता जी का भतीजा इनमें से एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है. इसलिए वो डर गईं कि उनका भतीजा हार जाएगा और इसलिए उन्होंने मेरी रैली के लिए अनुमति रद्द कर दी.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद अमित शाह ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे थे. बीजेपी मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि अमित शाह की रैली सोमवार को जाधवपुर में होनी थी, जहां लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. राज्य प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से अंतिम मिनट पर इनकार कर दिया. बलूनी ने कहा कि शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए दी गई अनुमति भी वापस ले ली गई. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत, हेलिकॉप्टर लैंडिग की भी अनुमति नहीं
देखें वीडियो-
उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग राज्य में इस तरह की घटनाओं और तृणमूल द्वारा किए जा रहे हिंसा के इस्तेमाल का केवल मूल दर्शक बन गया है.’बलूनी ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल बीजेपी को निशाना बनाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम चुनावों में अपनी आसन्न हार को देखते हुए प्रमुख नेताओं की रैलियों को रोकने और हेलिकाप्टर नहीं उतरने देने जैसी तानाशाहीपूर्ण कार्य कर रही हैं.