लोकसभा चुनाव 2019: अभिनेता संजय दत्त ने किया बहन प्रिया दत्त के लिए प्रचार, उत्तर-पश्चिम मुंबई से पूनम महाजन के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव, देखें तस्वीरें
पिछले काफी समय से चुनावी प्रचार से दूर रहने वाले संजय दत्त सोमवार को बहन प्रिया दत्त की एक चुनावी रैली में शामिल हुए और उनके लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आए. बता दें कि प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई से मौजूदा सांसद पूनम महाजन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
मुबंई: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को लुभाने के लिए कई उम्मीदवार स्टार प्रचारों की मदद ले रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त (Bollywood Actor Sanjay Dutt) ने सोमवार को अपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त (Congress Candidate Priya Dutt) के लिए चुनाव प्रचार किया. पिछले काफी समय से चुनावी प्रचार से दूर रहने वाले संजय दत्त सोमवार को बहन प्रिया दत्त की एक चुनावी रैली में शामिल हुए और उनके लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आए. बता दें कि प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई (Mumbai Northwest) से मौजूदा सांसद पूनम महाजन (MP Poonam Mahajan) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
दरअसल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान संजय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त के लिए प्रचार नहीं कर पाए थे, इसलिए उन्होंने इस बार उनके चुनावी प्रचार में शामिल होने का फैसला किया. मुंबई में चुनावी रैली के दौरान संजय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ सिर्फ नजर ही नहीं आए, बल्कि उन्होंने मतदाताओं से प्रिया दत्त को वोट देने की अपील भी की. तस्वीरों में देखिए किस तरह से संजू बाबा अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने से पहले संजय दत्त प्रिया दत्त के नामांकन के दौरान भी उनके साथ मौजूद थे. इस मौके पर प्रिया दत्त के पति और बेटे भी मौजूद थे. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उससे पहले साल 2005 में पिता सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया दत्त उपचुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी थीं. संजय दत्त के पिता और बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त भी सांसद रह चुके हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: क्या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे संजय दत्त? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
गौरतलब है कि हाल ही में शहीद हेमंत करकरे पर बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान की प्रिया दत्त ने ट्विटर पर कड़ी निंदा की थी. जिसके बाद साध्वी ने पलटवार करते हुए कहा था कि प्रिया दत्त के भाई संजय दत्त को साल 1993 में मुंबई में हुए नरसंहार की पूरी जानकारी थी. कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया और वो जेल में सजा भी काटकर आए. लेकिन क्या उन्होंने कभी अपने देशद्रोही भाई का विरोध किया. ज्ञात हो कि साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि हेमंत करकरे को उन्होंने श्राप दिया था जिसकी वजह से वो 26/11 के हमले में शहीद हुए थे.