लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: जीत के बाद पीएम मोदी ने किया शानदार ट्वीट, कहा- ये देश की जीत

पीएम ने ट्वीट किया. "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत" पीएम ने लिखा हम साथ मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे, पीएम ने लिखा भारत फिर से जीता. पीएम ने अपने ट्वीट में #VijayiBharat भी लिखा है.

पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter@BJP4India)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतगणना जारी है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी (BJP) बहुमत के आकंडे को पार कर चुकी है. रुझानों के अनुसार NDA 345 पर और यूपीए 75 सीटों पर बनी हुई है. देश भर में बीजेपी कार्यकार्ताओं में जश्न का माहौल है. देश-विदेश से पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं. रुझान सामने के बाद अब पीएम मोदी ने देशवासियों को संदेश दिया.

पीएम ने ट्वीट किया. "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत" पीएम ने लिखा हम साथ मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे, पीएम ने लिखा भारत फिर से जीता. पीएम ने अपने ट्वीट में #VijayiBharat भी लिखा है.

यह भी पढ़ें- रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाइयां

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी देशवासियों को जीत की बधाई दी साथ ही जनता को धन्यवाद दिया. अमित शाह ने ट्वीट किया "फिर एक बार मोदी सरकार." अमित शाह ने लिखा यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं.

शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. अमित शाह ने लिखा अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.

Share Now

\